कोलकाता दुष्कर्म कांड (Kolkata doctor brutality) के बाद पूरे देश में आक्रोश की स्थिति है. इस बीच CBI लगातार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है...इस दौरान आरोपी का साइकोएनालिटिक प्रोफाइल तैयार किया, जिसमें निकलकर सामने आया की आरोपी की प्रवृति पशुओं जैसी है.. पूछताछ के दौरान भी उसके माथे पर कोई शिकन तक नहीं थी.... जैसे उसे कोई पछतावा नहीं है. क्राइम सीन पर जो कुछ भी हुआ उसे देखकर CBI की टीम भी हैरान रह गई...
#SandipGhosh #KolkataDoctorCase #RGKarMedicalCollege
#CBI
~HT.178~PR.338~ED.107~GR.124~